आइये अन्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डॉ. (युवा -राष्ट्र निर्माण की मुहिम में संलग्न एवं इंटरनेशनल सर्टिफाइड करियर कोच 

एकेडेमिक यंग रिसर्चर सोशेल एक्टिविस्ट डॉ. नयन प्रकाश गाँधी से जानते है राष्ट्रीय भर्ती नीति के कुछ महत्वपूर्ण पहलुओ को -

 

हाल ही में केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय भर्ती नीति को मंजूरी प्रदान की है। अगर इसके पीछे विद्यमान एक अछूते पहलू को देखा जाए तो प्रतीत होगा कि करोड़ो युवाओ के हित मे चाहे वह आर्थिकी हो ,मानसिक हो या प्रोफेशनल प्रगति का हो । एक युवा करियर मार्गदर्शक के नाते में यह स्पष्ठ कर देना चाहता हु की इसमे किसी राज्य विशेष के युवाओं के लाभ के लिए असमानता बिल्कुल भी नही है ,अपितु इसमे युवाओ का विभिन्न रोजगार /जॉब /सर्विस की निकलने वाली भर्ती में हर एक युवा का लगने वाला समय ,उन बेरोजगार युवाओ के माता पिता की लगने वाली गाढ़ी कमाई की बचत होगी ,वही दूसरी और इसका सबसे बड़ा फायदा है एक युवा को विभिन्न भर्ती एजेंसियों के फॉर्म भरने के दौरान जो मानसिक व्यथा /पीड़ा दर्द होता था भला उसका यह समेकित समाधान ,करोड़ो युवाओ के प्रेरक देश के महामहिम माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक बड़ी सौगात के रूप में दिया है । अब आगामी और वर्तमान बेरोजगार युवाओ के लिए जो देश के सरकारी उपक्रमो के लिए स्वयं को दिन रात एक करके किसी न किसी रूप में रोजगार प्राप्त करने की दिशा में प्रयासरत है ,उन सभी को को एक केंद्रीयकृत एकीकृत सुदृढ़ सिस्टम राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (एन .आर. ए.)के माध्यम से बहुत शिथिलता प्राप्त होगी ।इस कदम से एक और असंख्य युवाओ के अमूल्य समय की बचत होगी वही दूसरी और मानसिक तनाव से मुक्ति मिल सकेगी ,इससे युवा और बेहतर तरीके से सरकारी उपक्रमो के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहतर मनोयोग से तैयारी कर पाएंगे ।यही नहीँ इस केंद्रीयकृत राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी के पीछे बेनेफिशल मूलभूत आधार यह है कि लाखों की संख्या में प्रतियोगी जो रेलवे ,बैंकिंग एसएससी  एवं कई अन्य सम्बंधित परीक्षाओ के प्राथमिकी स्तर के लिए अलग अलग परीक्षा भी प्रतियोगी  अभ्यर्थी को नही देना पड़ेगी।इस सिस्टम की दूसरी विशेषता यह होगी कि अभ्यर्थी के परीक्षा स्कोर   तीन वर्ष अवधि तक के लिए मान्य होंगे। इस एकीकृत सिस्टम की तीसरी विशेषता यह है की जैसा कि हम जानते है विविधता में एकता भारत की विशेषता है ,और उसी को चरितार्थ करते हुए अब सेंट्रलाइज्ड परीक्षा में  दो भाषाओ की बजाय 12 भाषाओ के ऑप्शन की उपलब्धता रहेगी ।

क्या है राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (NRA)

राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी एक स्वतंत्र (INDEPENDENT) पेशेवर (PROFESSIONAL)एवं एक्सपर्ट नियामक संघटन के रूप में क्रियान्वित होगी ।यह वस्तुतः राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) के समान क्रियांवन्यन करेगी जो कि 2017 में गठित की गई थी ।याद रहे एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी )मेडिकल ,इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमो सहित कई स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमो के लिए परीक्षा आयोजित करवाता है ।

 

राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी की आवश्यकता क्यों ? 

  • सरकार की वर्तमान 20 से अधिक भर्ती एजेंसियों में फॉर्म भरने से मिलेगा अभ्यर्थी को छुटकारा 
  • मिडिल एवं लोवर स्तर की सरकारी नोकरियो के लिए लिए जाने वाले विभिन्न टेस्ट परीक्षाओ से प्रतियोगी अभ्यर्थी को मिलेगा छुटकारा

 

  • क्रिस्टल क्लियर पारदर्शिता के साथ एकीकृत सेंट्रलाइज्ड प्रक्रिया से करोड़ो अभ्यर्थी को मिलगी असामयिक तनाव से मुक्ति

 

  • एक आवेदन -एक शुल्क -एक परीक्षा -कई भाषायी ऑप्शन के साथ सुसज्जित भर्ती प्रणाली

 

 

राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी के फायदे 

  • कई स्तर तक महिलाओ /पुरुष समाज के वंचित वर्गों को सरकारी उपक्रम से रोजगार द्वारा लाभान्वित करने की कोशिश 
  • समान पात्रता वाली कई परीक्षाओ को देने से मुक्ति 
  • हर वर्ग से बेहतर टेलेंट को आकर्षित करने की पुरजोर कोशिश 
  • चयन प्रक्रिया से नियुक्ति तक मे समय की बचत 
  • अब एकीकृत केंद्रीयकृत भर्ती प्रणाली की वजह से सुगमता से एक्जाम सेंटर हर जिले में परीक्षा केंद्र हो सकेगा ,जो पहले कई भर्ती एजेंसियों में कुछ मेट्रो सिटी या सम्भाग स्तर पर ही होता था 

क्या देना होगा अब प्रतियोगी अभ्यर्थी को 

अब प्रतियोगी अभ्यर्थी उम्मीदवार को प्राथमिकी स्तर पर ली जाने वाली टियर वन के लिए एक एकीकृत सेंट्रलाइज्ड  सामान्य परीक्षा देनी होगी ,उसका तीन साल तक कि वेलिडिटी का  स्कोर कार्ड केंद्र सरकार ,केंद्रशासित प्रदेशो के साथ साथ सम्बंधित राज्य सरकारों के उपक्रमो ,पीएसयू ,और यही नही निजी क्षेत्र की कंपनियों के साथ भी शेयर किया जा सकेगा ।

(जैसा कि मीडिया वार्ता में ग्लोबल करियर कॉउंसिल करियर एक्सपर्ट ,सलाहकार डॉ.नयन प्रकाश गाँधी ने बताया )

Source : Interview from NP Gandhi